Back
How to Get Passport Size Photo From Blinkit: फोटो खिंचवाने अब घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं
Aug 12, 2024
How to Get Passport Size Photo From Blinkit: कई बार हमें ऐन वक्त पर पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है, लेकिन हमारे पास उस समय कोई विकल्प मौजूद नहीं होता. इसी दिक्कत को ब्लिंकिट ने खत्म करने की कोशिश की है.
क्विक कॉमर्स सर्विस प्रोवाइडर प्लैटफॉर्म ब्लिंकिट ने अपने ऐप पर एक नयी सर्विस जोड़ी है. ब्लिंकिट के ग्राहक अब ऐप के जरिये पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है यह सर्विस और कैसे किया जा सकता है इसका इस्तेमाल-
कंपनी के सीईओ का ऐलान
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने इस नयी सुविधा का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लिखा है- क्या आपको कभी आखिरी वक्त पर वीजा डॉक्युमेंट्स, एडमिट कार्ड या रेंट एग्रीमेंट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ी है? वह आगे लिखते हैं- ब्लिंकिट कस्टमर्स को दिल्ली और गुरुग्राम में आज से 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो मिल जाएगी. हम नयी सर्विस को शुरू कर उत्साहित हैं और आपकी फीडबैक की मदद से हम इसे परफेक्ट कर सकते हैं. हम इस सर्विस को धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी पहुंचाएंगे.
कैसे कर सकते हैं ऑर्डर?
ब्लिंकिट से पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर करने का तरीका बहुत आसान है. यूजर को सबसे पहले ऐप में जाकर पासपोर्ट साइज फोटो बनानेवाले ऑप्शन पर ना होगा. इसके बाद वहां अपनी फोटो अपलोड करनी है. इसके बाद अपने मनपसंद आकार और संख्या में उसे ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं, कंपनी ने इसकी कीमत भी बता दी है. इस सर्विस की शुरुआत 99 रुपये से होती है. इस कीमत में 8 फोटो मिलेंगी. इसके अलावा, 16 फोटोज के लिए 148 रुपये और 32 फोटोज के लिए 197 रुपये का चार्ज कंपनी ने तय किया है.
7Shares
0Comments
5Favorites
18Likes
No content at this moment.