Back
Kiss Day Shayari: इस किस डे पर अपने प्यार का इजहार करें इन रोमांटिक शायरी के साथ
Feb 13, 2025
Happy Kiss Day: फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है. इसी महीने के दूसरे हफ्ते से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को किस डे होता है. यह दिन किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए खास है. इस दिन को प्रेमी जोड़े एक दूसरे को किस कर के अपने प्यार का इजहार करते हैं. किस डे को और खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को रोमांटिक शायरी भेज कर इंप्रेस कर सकते हैं.
1.आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
सांस जो लोगे तो हम दिल में उतर जाएंगे.
2.मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है.
3. दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
4. मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो आप
एक नई शुरुआत का पैगाम हो
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे जैसे
मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो जैसे.
Kiss day shayari: इस किस डे पर अपने प्यार का इजहार करें इन रोमांटिक शायरी के साथ 8
5. ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस.
6. ये किस डे तो बस एक बहाना है करीब आने का
हम आपको चाहते हैं इस कदर कि
2Shares
0Comments
5Favorites
8Likes
No content at this moment.