Back
KVS 2nd Lottery Result 2025 LIVE: जारी हुआ केवीएस सेकंड लॉटरी रिजल्ट, तुरंत इस लिं​क से करें चेक
Apr 2, 2025
KVS 2nd Lottery Result 2025 (केवीएस बालवाटिका 1, 3 लाटरी रिजल्ट) Kendriya Vidyalaya Sangathan Balvatika Admission Class 1, 3 Direct Link on balvatika.kvs.gov.in: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज 2 अप्रैल, 2025 को केवीएस कक्षा 1 और बालवाटिका (1 और 3) के लिए दूसरी प्रवेश सूची जारी कर दी गई है।
माता-पिता अपने बच्चों की ओर से आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि तक या उससे पहले दस्तावेज सत्यापन और शुल्क के भुगतान सहित प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली और पहली लॉटरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिन भी गार्जियन ने क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन किया था वे संबंधित स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर तुरंत ही लिस्ट डाउनलोड करके अपने बच्चे का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बाल वाटिका 1 और 3 की पहली चयन सूची 28 मार्च 2025 को घोषित की जाएगी।
केवीएस सेकंड लॉटरी रिजल्ट हुआ जारी, जानें केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए क्या है उम्र सीमा
9Shares
0Comments
9Favorites
8Likes
Say something to impress...
Loading...
Comments
Hot

No content at this moment.

Relevant people
अच्छे स्कूल में जाओ
929 Followers
अधिक शैक्षिक जानकारी के लिए अनुसरण करें
Related