Back
Motorola Edge 60 Fusion vs Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4: मिड रेंज सेगमेंट में जानें कौन है ज्यादा बेहतर
Apr 6, 2025
Motorola Edge 60 Fusion vs Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4: मोटोरोला ने हाल ही में Motorola Edge 60 Fusion को मार्केट में लॉन्च किया है. यह फोन देश का पहला ऐसा डिवाइस है जिसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है.
शानदार फीचर्स के बावजूद, इस फोन को मार्केट में कड़ी टक्कर मिल रही है. मोटोरोला को Nothing Phone 3a और OnePlus Nord CE 4 जैसे दमदार स्मार्टफोन्स कड़ी टक्कर दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि मिड-रेंज सेगमेंट में तीनों स्मार्टफोन में कौन ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है.
Edge 60 Fusion vs Phone 3a vs Nord CE 4: डिजाइन
डिज़ाइन की बात करें तो Edge 60 Fusion में या तो टेक्सटाइल इंस्पायर्ड फिनिश मिलती है या फिर वीगन लेदर बैक जो हाथ में प्रीमियम फील देता है. वहीं, इसके फ्रंट को गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है. OnePlus Nord CE 4 में प्लास्टिक बैक और Panda Glass प्रोटेक्शन दी गई है जबकि Nothing Phone 3a में ग्लास बैक और फ्रंट पैनल मौजूद है. फ्रेम की बात करें तो मोटो और नथिंग दोनों में एल्यूमिनियम फ्रेम है, जबकि वनप्लस प्लास्टिक फ्रेम इस्तेमाल करता है.
Edge 60 Fusion vs Phone 3a vs Nord CE 4: डिस्प्ले
Motorola Edge 60 Fusion में एक घुमावदार डिस्प्ले दिया गया है जबकि बाकी दोनों फोन्स में फ्लैट स्क्रीन दी गई है. मोटो का फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा देता है. इसके मुकाबले, बाकी दोनों डिवाइस केवल हल्की फुल्की स्प्लैश रेजिस्टेंस देते हैं. डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में तीनों में 120Hz OLED पैनल दिया गया है लेकिन मोटोरोला का डिस्प्ले न केवल ज़्यादा शार्प है बल्कि इसकी ब्राइटनेस भी सबसे ज़्यादा है. यह फोन HDR10+ कंटेंट को अच्छे से सपोर्ट करता है.
15Shares
0Comments
8Favorites
7Likes
No content at this moment.