Back
भाजपा ने रॉबर्ट वाड्रा को बताया भू-माफिया, कहा- 'इन्होंने कसम खाई है कि किसानों को लूटेंगे'
Apr 17, 2025

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन्होंने कसम खा ली है कि ये किसानों की जमीन को लूटेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उन्हें वंशानुगत भ्रष्ट परिवार बताया है। दरअसल ईडी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के गुरुग्राम की जमीन मामले में जांच की जा रही है। इसी मामले पर गौरव भाटिया ने उनपर निशाना साधा। मीडिया को संबोधित करते हुए भाटिया आरोप लगाते हुए कथित रूप से उन्हें लैंड माफिया बताया, जो कि किसानों की जमीन को हड़पने में शामिल रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड घोटाले में जु़ड़े होने का आरोप लगाया और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े होने और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले जुड़े होने का आऱोप लगाया।

भाजपा ने साधा निशाना

भाटिया ने इस दौरान सवाल करते हुए कहा, 'क्या इस परिवार ने कसम खा ली है कि वे जहां भी जाएंगे, भारत और किसानों की जमीन को लूटेंगे?' उन्होंने कहा, 'वे नहीं चाहते हैं कि उनसे कोई सवाल पूछे।' गौरव भाटिया ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, अपनी और कांग्रेस की नजर में रॉबर्ट वाड्रा एक जन नेता हैं। लेकिन जनता की नजर में वह एक भू-माफिया और एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं, और हकीकत भी यही है। बता दें कि रॉबर्ड वाड्रा आज लगातार तीसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए। वाड्रा ने इस कार्रवाई को 'राजनीतिक प्रतिशोध' करार देते हुए सरकार पर विपक्षी आवाजों को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
5Shares
0Comments
2Favorites
4Likes
Say something to impress...
Loading...
Comments
Hot

No content at this moment.

Relevant people
India TV
17853 Followers
India TV
Related