Back
Aaj Ka Panchang: आज 21 अप्रैल 2025 का मुहूर्त, राहुकाल का समय और पंचांग जानें
Apr 21, 2025
Aaj Ka Panchang 21 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 21 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और सोमवार है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन भगवान शिव बेलपत्र और धतूरा अर्पित करें. इस दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप भी करते रहें. माना जाता है कि इससे साधक की नौकरी से जुड़ी समस्याएं समाप्त होती है.
जिन लोगों का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है या फिर जमीन विवाद को लेकर परेशान हैं तो सोमवार और अष्टमी के संयोग में शाम के समय शिव जी पर 5 लौंग अर्पित करें और फिर अपनी मनोकामना कहें. इसके बाद ये लौंग जल में प्रवाहित कर दें. मान्यता है इससे बाधाओं का नाश होता है
आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 21 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)
आज का पंचांग,21 अप्रैल 2025 (Panchang 21 April 2025)
तिथिअष्टमी (19 अप्रैल 2025, शाम 6.21 - 20 अप्रैल 2)
पक्षकृष्ण
वारसोमवार
नक्षत्रउत्तराषाढ़ा
योगसाध्य, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकालसुबह 7.27 - सुबह 9.05
सूर्योदय सुबह 6.15 - शाम 6.37
चंद्रोदय
सुबह 2.09 - सुबह 11.57, 22 अप्रैल
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
मकर
सूर्य राशिमेष
शुभ मुहूर्त, 21 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 21 April 2025)
5Shares
0Comments
9Favorites
8Likes
Say something to impress...
Loading...
Comments
Hot

No content at this moment.

Relevant people
To Be Healthy
1702 Followers
अधिक स्वास्थ्य जानकारी के लिए अनुसरण करें
Related