Back
पुणे के पास कहां बन रहा है महाराष्ट्र का सबसे लंबा Glass Skywalk? कब तक बनकर होगा तैयार?
Apr 21, 2025
पुणे के पास बन रहा है ग्लास स्काईवॉक (Glass Skywalk)। इस ग्लास स्काईवॉक अथवा ग्लास ब्रिज की लंबाई महाराष्ट्र में मौजूद सभी ग्लास स्काईवॉक से ज्यादा होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार इस ग्लास स्काईवॉक को लायन प्वाएंट और टाइगर प्वाएंट विकास परियोजना के तहत बनाया जा रहा है।
इस बारे में पुणे मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) के चीफ इंजीनियर अशोक भालकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस एक शानदार पर्यटन स्थल के रूप में बनाया और विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस ग्लास स्काईवॉक को इंग्लैंड में स्थित एरिज़ोना के ग्रैंड कैनयान स्काईवॉक के तर्ज पर बनाया जा रहा है। लेकिन पुणे के पास कहां बन रहा है ग्लास स्काईवॉक? कितनी होने वाली है इसकी लंबाई?
कहां बन रहा है ग्लास स्काईवॉक?
Times of India की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार PMRDA इस ग्लास स्काईवॉक या ग्लास ब्रिज का निर्माण पुणे के पास लोनावला में कर रही है। पुणे मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र सहयाद्री की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो साल के अधिकांश समय हरियाली से भरा रहता है।
यहां बड़ी संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सुन्दरता को एंजॉय करने के लिए आते रहते हैं। पुणे और आसपास की जिन जगहों पर सबसे ज्यादा संख्या में पर्यटक आते हैं, उनमें लोनावाला भी शामिल है। ऐसे में यहां पर ग्लास ब्रिज या ग्लास स्काईवॉक का निर्माण करना निश्चित रूप से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
कितनी होगी ग्लास स्काईवॉक की लंबाई?
बताया जाता है कि ग्लास स्काईवॉक की लंबाई लगभग 125 मीटर होगी जो 6 मीटर चौड़ा होगा। यह ग्लास स्काईवॉक महाराष्ट्र में सबसे लंबा होने वाला है। इस बारे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का कहना है कि यह स्काईवॉक महाराष्ट्र में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के तौर पर उभरने वाला है।
2Shares
0Comments
8Favorites
3Likes
Say something to impress...
Loading...
Comments
Hot

No content at this moment.

Relevant people
Natvie Planet
222 Followers
Follow for more nice view
Related