Back
प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास ईडन गार्डन्स में चमके प्रभसिमरन, आईपीएल में बनाया यह खास रिकॉर्ड
Apr 27, 2025

प्रभसिमरन सिंह(Prabhsimran Singh) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में खास रिकॉर्ड बनाया, IPL में पंजाब किंग्स के लिए 1000 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बने।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। प्रभसिमरन पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाम तक पहुंचते ही उन्होंने मन्हन वोहरा का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे IPL 2025 के 44वें  मुकाबले में इतिहास रच दिया। वह अब पंजाब किंग्स के लिए IPL में 1000 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। पटियाला के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाज़ी से लगातार टीम के टॉप ऑर्डर को मजबूती दी है और अब टीम को उनसे मौजूदा सीजन में भी काफी उम्मीदें हैं।
प्रभसिमरन सिंह(Prabhsimran Singh) ने   Manan Vohra का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 से 2017 तक पंजाब के लिए खेलते हुए 957 रन बनाए थे। मौजूदा खिलाड़ियों में Shashank Singh इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 512 रन बनाए हैं। Paul Valthaty (499 रन) और Shahrukh Khan (426 रन) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
रैंक   खिलाड़ी               रन        मैच 
1     प्रभसिमरन सिंह   1000*     43
12Shares
0Comments
2Favorites
20Likes
Say something to impress...
Loading...
Comments
Hot

No content at this moment.

Relevant people
IN News
713 Followers
In News
Related