Back
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, लोगों के प्यार के लिए कहा शुक्रिया
May 8, 2025
Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.
रोहित ने अपने पोस्ट में लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा है. रोहित शर्मा ने ये फैसला भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैड दौरे से पहले लिया है. टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) शुरू होने वाली है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा.
रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट और वनडे में कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन आज बुधवार, 7 मई 2025 को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रोहित ने अपनी टेस्ट मैच की कैप की फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ रोहित ने लिखा कि 'हैलो, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. व्हाइट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है'.
रोहित शर्मा ने आगे लिखा कि 'इतने साल आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया'. रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये भी बताया कि वो भारत के लिए ODI फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद T20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया था.
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले हैं. इन मैचों में रोहित ने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. रोहित ने टेस्ट मैच में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कप्तानी की.
6Shares
0Comments
15Favorites
20Likes
No content at this moment.