Back
33 की उम्र में कैसे घटाना इतना वजन? ट्रोलिंग के बार कुशा कपिला ने बताई सच्चाई, बोलीं- ‘मुझे लगा जैसे..’
Jun 1, 2025
Written ByVandana Saini|Last Updated: Jun 01, 2025, 07:05 AM IST
WhatsApp चैनल से जुड़ें
Kusha Kapila Weight Loss Journey: आजकल जहां हर कोई बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और फिटनेस की बातें कर रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला की अचानक वजन घटाने की जर्नी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, जिसको लेकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई ट्रोल भी कर रहा है. सब अपनी-अपनी सोच के हिसाब से उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात कर रहे हैं.
कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक जैसे इंजेक्शन का यूज किया है. लेकिन अब कुशा ने इस सब प्रतिक्रियाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो में पूरी सच्चाई सबके सामने रखी. कुशा ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से जब वो खुद के ट्रांसफॉर्मेशन वाले वीडियो देख रही थीं, तो उन्हें लगा जैसे वो अपने ही शरीर में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगा जैसे मैं खुद को बाहर से देख रही हूं और सोच रही हूं, क्या ये मैं ही हूं?'.
कुशा का आउट ऑफ बॉडी एक्सपीरियंस
उन्होंने इसे एक ‘आउट ऑफ बॉडी एक्सपीरियंस’ बताया. उनके मुताबिक, लोग उनके शरीर के बारे में इतनी बातें कर रहे थे कि उन्हें लगा जैसे वो खुद से कट गई हैं. उन्होंने बताया कि पहले लोग उन्हें 'एवरेज गर्ल' कहकर बुलाते थे और अब अचानक कुछ मीडिया हेडलाइंस में उन्हें 'ब्यूटी की देवी' कहा जाने लगा. इस बाहरी तारीफ और इनसाइड स्ट्रगल में फर्क साफ महसूस हुआ. कुशा ने तंज कसते हुए कहा, 'हेडलाइंस में लिखा होता है 'एवरेज गर्ल बनी खूबसूरती की रानी'.
2Shares
0Comments
7Favorites
14Likes
Say something to impress...
Loading...
Comments
Hot

No content at this moment.

Relevant people
ZEENEWS INDIA
50954 Followers
ज़ी न्‍यूज हिंदी भाषी पाठकों के लिए पेश करता है बेहद सटीक, ताजा एवं विश्‍वसनीय खबरें।
Related