Back
Coolie Box Office Collection Day 7: कुली की कमाई में आई जबरदस्त गिरावट, कलेक्शन देख होगी हैरानी
Aug 20, 2025

Coolie Box Office Collection Day 7: रजनीकांत की कुली बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि इसने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है. आइये जानते हैं भारत में 7 दिनों में एक्शन ड्रामा ने कितने करोड़ कमाए.

Coolie Box Office Collection Day 7: लोकेश कनगराज की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं और उनकी एक्टिंग को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. मूवी ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर कई मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और एक नया इतिहास रचा. आइये जानते हैं 7वें दिन इसका कलेक्शन कितना रहा.

7वें दिन कुल ने कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत की कुली ने 7वें दिन यानी बुधवार को 1.34 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 217.35 करोड़ हो गया. इसने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. जिसमें हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ की पिक्चरें शामिल है. इसे जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है. हालांकि कुली ने बढ़त बनाकर रखी है.

कुली का डे वाइज कलेक्शन

Coolie Box Office Collection Day 1: 65 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 2: 54.75 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 3: 39.5 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 4: 35.25 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 5: 12 करोड़
10Shares
0Comments
11Favorites
3Likes
Say something to impress...
Loading...
Comments
Hot

No content at this moment.

Relevant people
IN News
1435 Followers
In News
Related