Back
सहरसा: कागजातों को अपलोड कराने के प्रति जागरूकता को ले घर घर पहुंच रहे अधिकारी
Aug 21, 2025
महिषी, एक संवाददाता । प्रखण्ड क्षेत्र के मतदाताओं का शत प्रतिशत कागजात अपलोड कराने के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला उप समाहर्त्ता आपदा संजीव कुमार चौधरी ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले महिषी दक्षिणी एवं नहरवार पंचायत का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने गुरुवार को महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा डीह टोला के कागजात देने में आनाकानी करने वाले मतदाताओं से मुलाकात कर उन्हें कागजात बीएलओ को देकर अपलोड कराने को कहा। उन्होंने मतदाताओं को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में विस्तार से बताते इसमें बीएलओ को सहयोग करने को कहा। इससे पूर्व उन्होंने नहरवार पंचायत के मैना गांव में नहरवार पंचायत के सरपंच ब्रजमोहन सिंह के दरबाजे पर बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक से मिलकर विचार विमर्श करते उनके अपलोडिंग के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।
उसके बाद उन्होंने बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को 100 प्रतिशत कागजात अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, रंजन कुमार सिंह, ताराकांत राय, राजीव कुमार, अभिमन्यु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
10Shares
0Comments
15Favorites
3Likes
No content at this moment.